
स्पोर्ट्स डेस्क

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी विश्व कप के शेष मैचों के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव करने की मंजूरी दे दी है।।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी विश्व कप के शेष मैचों के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव करने की मंजूरी दे दी है। चोटिल या अस्वस्थ खिलाड़ी की जगह अब प्रतीका रावल के स्थान पर विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है।
आईसीसी के नियमों के अनुसार, किसी खिलाड़ी की जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम में लेने के लिए इवेंट तकनीकी समिति (Event Technical Committee) की मंज़ूरी आवश्यक होती है, जिसके बाद ही वह खिलाड़ी आधिकारिक तौर पर टीम का हिस्सा बन पाता है। तकनीकी समिति ने इस बदलाव को अपनी अनुमति दे दी है।
श्रेयस अय्यर की चोट पर BCCI का बड़ा बयान: सिडनी में ICU में भर्ती, फील्डिंग के दौरान घायल हुए उपकप्तान की हालत स्थिरhttps://t.co/2y42Uw87C1
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 27, 2025







