लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद गाँव का नाम बदलकर ‘कबीरधाम’ होगा – सीएम योगी

लखनऊ/लखीमपुर खीरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार लखीमपुर खीरी जनपद के मुस्तफाबाद गाँव का नाम बदलकर ‘कबीरधाम’ करने का प्रस्ताव लाएगी।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार लखीमपुर खीरी जनपद के मुस्तफाबाद गाँव का नाम बदलकर ‘कबीरधाम’ करने का प्रस्ताव लाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से संत कबीर से जुड़े इस इलाके की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान बहाल होगी।

“जहाँ मुस्लिम आबादी नहीं, वहाँ क्यों मुस्तफाबाद?”

‘स्मृति महोत्सव मेला 2025’ को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने हैरानी जताई कि गाँव में कोई मुस्लिम आबादी न होने के बावजूद उसका नाम मुस्तफाबाद क्यों रखा गया। उन्होंने जनसमूह से कहा, “मैंने पूछा कि यहाँ कितने मुस्लिम रहते हैं, तो मुझे बताया गया कि कोई नहीं है। फिर मैंने कहा कि नाम बदल देना चाहिए। इसे कबीरधाम कहा जाना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि सरकार नाम बदलने के लिए औपचारिक प्रस्ताव लाएगी और आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करेगी।

“अयोध्या, प्रयागराज के बाद अब कबीरधाम को बसा रही हमारी सरकार”

 

सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राज करने वालों ने अयोध्या का नाम फैजाबाद, प्रयागराज का नाम इलाहाबाद और कबीरधाम का नाम मुस्तफाबाद कर दिया था। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार इसे उलट रही है। अयोध्या को फिर से बसा रही है, प्रयागराज को फिर से बसा रही है, और अब कबीरधाम को उसके सही नाम पर फिर से बसा रही है।”

सभी तीर्थस्थलों को सुंदर बनाने की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की “डबल-इंजन सरकार” राज्य में सभी धार्मिक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमने कहा है कि हर तीर्थस्थल को सुंदर बनाया जाना चाहिए। श्रद्धालुओं के लिए अतिथि गृह और विश्रामालय जैसी सुविधाएं बनाई जानी चाहिए।”

सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार पर्यटन और संस्कृति विभाग के माध्यम से काशी, अयोध्या, कुशीनगर, मथुरा-वृंदावन सहित आस्था की हर बड़ी जगह को ‘फिर से ज़िंदा’ कर रही है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *