
शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर)

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सोमवार की शाम शोहरतगढ़ का शिवबाबा घाट भक्ति और श्रद्धा के अद्भुत संगम का साक्षी बना।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सोमवार की शाम शोहरतगढ़ का शिवबाबा घाट भक्ति और श्रद्धा के अद्भुत संगम का साक्षी बना। यहाँ अस्ताचलगामी (डूबते हुए) सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान के मुताबिक, पाँच हजार से अधिक व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं ने पवित्र जल में खड़े होकर सूर्य देव की उपासना की।
विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष ने दिया अर्घ्य
इस पावन अवसर पर शोहरतगढ़ की राजनीतिक हस्तियों ने भी लोक कल्याण के लिए सूर्योपासना की। नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल और शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने अपनी पत्नी बबिता वर्मा के साथ विधि-विधान से अर्घ्य अर्पित किया।
भक्तिमय हुआ वातावरण
घाट पर चारों ओर भक्ति का माहौल छाया रहा। व्रती महिलाएं नंगे पांव सिर पर सूप रखकर मंगलगीत गाती हुईं घाट पहुंचीं। छठ मैया के पारंपरिक भजनों से पूरा वातावरण गूंज उठा, जिससे दूर-दूर तक आस्था की लहर महसूस की गई।
आकर्षण का केंद्र बनी रंगीन रोशनी
घाट को बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था, जो शाम ढलने के साथ ही शिवबाबा घाट को एक दिव्य और आकर्षक रूप दे रही थी। व्रतियों ने अपनी-अपनी वेदियों पर अखंड ज्योति जलाई और सूप में प्रसाद रखकर सूर्य भगवान को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य दिया।
प्रशासन और गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और गणमान्य व्यक्ति सक्रिय रहे। इस दौरान एसडीएम विवेकानंद मिश्रा, सीओ मयंक द्विवेदी, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, और अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग व्यवस्था में सहयोग देते हुए घाट पर मौजूद रहे।
शिवबाबा घाट पर उमड़ा यह जनसैलाब छठ महापर्व के प्रति लोगों की अटूट श्रद्धा और विश्वास को दर्शाता है। अब सभी को मंगलवार सुबह उदीयमान (उगते हुए) सूर्य को अर्घ्य देने का इंतजार है, जिसके साथ ही इस महापर्व का समापन होगा।
परतावल:पुरानी रंजिश में महिला पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, दो आरोपी नामजद,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 27, 2025







