सिद्धार्थनगर: बांसी के रानी लक्ष्मी घाट पर छठ का भव्य नज़ारा, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा जनसैलाब,CCTV और ड्रोन से की गई सुरक्षा निगरानी

सिद्धार्थनगर

महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आज सोमवार शाम जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी राप्ती तट स्थित रानी लक्ष्मी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आज सोमवार शाम जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी राप्ती तट स्थित रानी लक्ष्मी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर 3 बजे से ही घाट पर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया था।श्रद्धा और भक्ति से सराबोर व्रती महिलाओं ने अपनी वेदियों पर पूजा-अर्चना के बाद नदी के पानी में खड़े होकर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

नगर पालिका की व्यापक व्यवस्थाएं

आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी द्वारा रानी लक्ष्मी घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई थीं। इनमें प्रशासनिक केंद्र, पुलिस सहायता केंद्र, स्वास्थ्य कैंप, एंबुलेंस, खोया-पाया केंद्र, रैन बसेरा, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, सुलभ शौचालय, पेयजल और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था शामिल थी। पूरे घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

प्रशासनिक अमला रहा मुस्तैद

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। एसडीएम निखिल चक्रवर्ती, क्षेत्राधिकारी सुजीत राय, कोतवाल गौरव सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र कुमार चौधरी, चेयरमैन चमनआरा और अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इदरीश पटवारी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी घाट पर तैनात रहे। रानी लक्ष्मी घाट की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से की गई।

भक्तिमय माहौल में व्रतियों ने सूर्य देवता से संतान की दीर्घायु और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *