
आनंदनगर/महाराजगंज

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की पावन संध्या पर सोमवार को फरेंदा (आनंदनगर) क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के रंग में डूब गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की पावन संध्या पर सोमवार को फरेंदा (आनंदनगर) क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के रंग में डूब गया। क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर व्रती महिलाओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिन्होंने पूरे विधि-विधान से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
प्रमुख घाटों पर दिखा उत्साह
दुर्गा मंदिर मानसरोवर, प्रेम पोखरा, बनकटी, मनिकौरा और हरमंदिर खुर्द जैसे प्रमुख छठ घाटों पर श्रद्धालुओं ने सूप में फल, प्रसाद और ठेकुआ सजाकर सूर्य देव की उपासना की। व्रतियों ने जल में दीप प्रवाहित कर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया और संतान व परिवार की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
छठ पर्व के दौरान शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। एसडीएम शैलेंद्र गौतम, सीओ अनिरुद्ध कुमार, कोतवाल प्रशांत पाठक और चौकी प्रभारी गंगाराम यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल घाटों पर तैनात रहे। प्रशासन की इस अभूतपूर्व व्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं ने निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना संपन्न की।
परतावल:पुरानी रंजिश में महिला पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, दो आरोपी नामजद,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 27, 2025







