
महराजगंज

महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सोमवार शाम सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने अपने परिवार के साथ सूर्य उपासना की।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सोमवार शाम सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने अपने परिवार के साथ सूर्य उपासना की। उन्होंने अपनी पत्नी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता कन्नौजिया के साथ नगर स्थित छठ घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
विधायक कन्नौजिया ने आम श्रद्धालुओं की तरह अपने निवास स्थान से परिवारजनों के साथ छठ का दउरा सिर पर रखकर पैदल यात्रा की और परंपरा का पालन करते हुए घाट पहुंचे। इस दौरान रास्ते भर छठ गीतों की गूंज और भक्तों में उत्साह का माहौल रहा।
घाट पर अर्घ्य देने के बाद विधायक ने प्रदेश की खुशहाली, शांति और जनकल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि छठ पर्व प्रकृति के प्रति सम्मान और अनुशासन का संदेश देता है।
नगर पालिका द्वारा घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की विशेष तैयारी की गई थी। घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर संजीव शुक्ला, राकेश अग्रहरी, पवन कन्नौजिया सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
परतावल:पुरानी रंजिश में महिला पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, दो आरोपी नामजद,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 27, 2025







