
सिद्धार्थनगर

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर जनपद सिद्धार्थनगर का उसका बाजार क्षेत्र सोमवार की शाम भक्ति और श्रद्धा के रंग में सराबोर हो उठा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर जनपद सिद्धार्थनगर का उसका बाजार क्षेत्र सोमवार की शाम भक्ति और श्रद्धा के रंग में सराबोर हो उठा। उसका बाजार स्थित छठ घाटों पर व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।
व्रती महिलाओं ने पूरे विधि-विधान और पवित्रता के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर संध्या पूजा संपन्न की। इस दौरान महिलाओं ने अपनी संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और परिवार के कल्याण की कामना की।
छठ घाटों पर पारंपरिक छठ गीतों की मधुर गूंज और सूपों में सजे प्रसाद, फल तथा दीपों की रोशनी से पूरा वातावरण भक्तिमय और अलौकिक बन गया। छठ के पावन अवसर पर उसका बाजार में आस्था, भक्ति और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों ने घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब व्रती मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने चार दिवसीय कठोर व्रत का पारण करेंगे।
परतावल:पुरानी रंजिश में महिला पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, दो आरोपी नामजद,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 27, 2025







