
महराजगंज

महराजगंज जनपद में लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार शाम श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद में लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार शाम श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। बागापार समेत सोनरा, सिसवनिया, रामपुर बुजुर्ग, बरगदवा राजा सहित कई छठ घाटों पर हजारों व्रती महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर संध्या पूजा संपन्न की।
सुबह से ही घाटों की साफ-सफाई, सजावट और सुरक्षा की व्यवस्था ग्रामीण और युवाओं ने मिलकर पूरी कर ली थी। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सूप, दउरा और ठेकुआ लेकर घाट पहुंचीं। इस दौरान छठ गीतों की गूंज और दीपों की जगमगाहट से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
व्रती महिलाओं ने बताया कि छठी मैया की पूजा से परिवार में सुख-समृद्धि और संतान की लंबी आयु का वरदान मिलता है। स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई। अब व्रती कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी में हैं।
परतावल:पुरानी रंजिश में महिला पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, दो आरोपी नामजद,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 27, 2025







