
महराजगंज

महराजगंज जनपद सिसवा बाजार के आज सोमवार को छठ महापर्व के पावन अवसर पर सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा हेवती में भक्ति,आस्था और विकास का अनोखा संगम देखने को मिला।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद सिसवा बाजार के आज सोमवार को छठ महापर्व के पावन अवसर पर सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा हेवती में भक्ति,आस्था और विकास का अनोखा संगम देखने को मिला। गांव की सैकड़ों महिलाओं ने हाल ही में मनरेगा योजना के तहत नवनिर्मित पार्क स्थित पोखरे के छठ घाट पर डूबते हुए सूर्य को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य अर्पित किया।
इस बार छठ पूजा का विशेष आकर्षण यही मनरेगा पार्क रहा, जिसे ग्राम पंचायत के सहयोग से तैयार किया गया है। साफ-सफाई, हरियाली और पोखरे के किनारे बने सुंदर घाट ने श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में अत्यधिक सुविधा प्रदान की।
व्रतियों ने की तारीफ
व्रती महिलाओं ने बताया कि यह पहली बार है जब उन्हें इतनी सुंदर और सुरक्षित जगह पर छठ पूजा करने का अवसर मिला है। पूरे क्षेत्र में छठ गीतों की गूंज और धार्मिक उल्लास का वातावरण बना रहा।
गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने भी मनरेगा पार्क की सराहना करते हुए कहा कि यह गांव के बच्चों और बुजुर्गों के लिए मनोरंजन और टहलने की एक अच्छी जगह बन गई है। छठ पर्व के अवसर पर यहाँ का माहौल पूरी तरह भक्तिमय और उल्लासपूर्ण रहा।
उत्कृष्ट विकास का उदाहरण
ग्राम प्रधान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पार्क का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की। क्षेत्रवासियों ने मनरेगा योजना के तहत बने इस पार्क को विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए कहा कि यदि ऐसे रचनात्मक प्रयास लगातार होते रहें, तो गांवों का स्वरूप तेजी से बदल जाएगा।
संध्या अर्घ्य देने के बाद व्रती महिलाएं अगली सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी में जुट गईं। संवाददाता सुनील कुमार पाठक के अनुसार, पूरे गांव में इस अवसर पर आस्था, एकता और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
परतावल:पुरानी रंजिश में महिला पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, दो आरोपी नामजद,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 27, 2025







