
स्पोर्ट्स डेस्क

भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर के स्वास्थ्य को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आधिकारिक जानकारी दी है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर के स्वास्थ्य को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आधिकारिक जानकारी दी है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह फिलहाल आईसीयू (ICU) में हैं।
बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार, स्कैन से पता चला है कि अय्यर की तिल्ली (Spleen) में चोट लगी है। उन्हें बाईं पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें आगे की जांच और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बीसीसीआई का बयान
Medical update on Shreyas Iyer. Details 🔽 #TeamIndia | #AUSvIND https://t.co/8LTbv7G1xy
— BCCI (@BCCI) October 27, 2025
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “श्रेयस अय्यर की बाईं पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कैन से पता चला है कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है। उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है और वह स्वस्थ हो रहे हैं।”
सूत्रों के अनुसार, श्रेयस को आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding) हो रहा था, जिस कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है। साथ ही, भारतीय टीम के डॉक्टर उनकी दैनिक प्रगति का आकलन करने के लिए सिडनी में उनके साथ ही रहेंगे।
परतावल:पुरानी रंजिश में महिला पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, दो आरोपी नामजद,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 27, 2025







