
महराजगंज

घुघली थाना क्षेत्र का मामला SP सोमेंद्र मीना के निर्देश पर विशेष टीम ने 9 दिन बाद खोज निकाला।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र से 17 अक्टूबर को लापता हुईं तीन नाबालिग छात्राओं को महराजगंज पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के विशेष निर्देश पर चलाए गए सघन अभियान के तहत इन छात्राओं को पड़ोसी जिले गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित विंध्यवासिनी पार्क क्षेत्र से खोजा गया।
जानकारी के अनुसार बताते चले की तीनों छात्राएं एक ही विद्यालय में कक्षा 8 की छात्राएं हैं और 17 अक्टूबर को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। चिंतित परिजनों की शिकायत पर घुघली थाने में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसओजी, सर्विलांस और साइबर सेल की संयुक्त टीम सक्रिय
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह के नेतृत्व में एसओजी, स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम का गठन किया। इस हाई-टेक टीम ने तकनीकी मदद और सघन खोजबीन के आधार पर 9 दिन बाद, 26 अक्टूबर की शाम को तीनों छात्राओं को सुरक्षित ढूंढ निकाला।
पुलिस की पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि वे किसी दबाव या डर के कारण नहीं, बल्कि बिना बताए घूमने के इरादे से घर से निकल गई थीं।
नाबालिग छात्राओं की सकुशल बरामदगी से परिजनों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अब आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर रही है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने इस सफलता के लिए संयुक्त टीम की सराहना की है।
महराजगंज : परतावल बाजार में उमड़ी जनसैलाब, छठ की खरीदारी ने पकड़ी रफ्तार,पुलिस ने संभाली व्यवस्थाhttps://t.co/PgN5lxVJu7
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 26, 2025







