
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के मोहाना थाना क्षेत्र में 22 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई मारपीट और एक युवक को बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई हुई है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के मोहाना थाना क्षेत्र में 22 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई मारपीट और एक युवक को बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई हुई है। इस घटना के चार दिन बाद, 26 अक्टूबर को मोहाना थाने के थाना प्रभारी (एसओ) रोहित कुमार उपाध्याय समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
मामला दर्ज होते ही सभी चारों पुलिसकर्मी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बताते च चले की घटना 22 अक्टूबर की है। रजनीश पटेल नामक युवक को मोहाना थाना पुलिस के चार सिपाहियों ने जबरन बाइक पर बैठा लिया था। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने रजनीश को कहीं ले जाकर बेरहमी से पीटा और बाद में उसे सड़क किनारे बेहोशी की हालत में फेंक दिया।
इस घटना के सामने आने के बाद डीआईजी बस्ती रेंज संजीव त्यागी ने मामले का संज्ञान लिया और शनिवार देर रात तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी रोहित कुमार उपाध्याय समेत चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया।
घायल युवक लखनऊ रेफर
गंभीर रूप से घायल रजनीश को पहले बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और फिर लखनऊ भेजा गया। वर्तमान में रजनीश पटेल का इलाज लखनऊ में चल रहा है।
पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में जल्द से जल्द आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की बात कह रहे हैं। इस घटना ने जिले में पुलिस के रवैये पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
महराजगंज : परतावल बाजार में उमड़ी जनसैलाब, छठ की खरीदारी ने पकड़ी रफ्तार,पुलिस ने संभाली व्यवस्थाhttps://t.co/PgN5lxVJu7
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 26, 2025







