महराजगंज:छठ महापर्व के बीच छुट्टा पशुओं का आतंक,परतावल में जाम से जनता त्रस्त

महराजगंज

पवित्र छठ महापर्व के उल्लास के बीच महराजगंज के परतावल क्षेत्र में छुट्टा पशुओं का आतंक लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन गया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

पवित्र छठ महापर्व के उल्लास के बीच महराजगंज के परतावल क्षेत्र में छुट्टा पशुओं का आतंक लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन गया है। विकासखंड और नगर पंचायत परतावल क्षेत्र की सड़कों पर घूम रहे ये आवारा पशु, विशेष रूप से त्योहार की भीड़भाड़ के दौरान, लगातार यातायात जाम और गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।

छठ पर्व के चलते परतावल के बाजारों में श्रद्धालुओं और खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन मुख्य मार्गों पर दर्जनों की संख्या में घूमते हुए सांड और गायें लोगों के आवागमन को बाधित कर रहे हैं। शाम ढलते ही यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है।

गौशालाओं के निर्माण पर सवाल

स्थानीय लोगों में प्रशासन और पशुपालन विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि परतावल, अंध्या और मधवलिया क्षेत्र में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर गौशालाएँ बनाई गई हैं, इसके बावजूद पशु सड़कों पर खुलेआम विचरण कर रहे हैं। जनता सवाल उठा रही है कि अगर गौशालाएं होने के बाद भी पशु सड़कों पर हैं, तो यह सीधे तौर पर प्रशासनिक उदासीनता और बड़ी लापरवाही का प्रमाण है।

दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी

रात के समय मुख्य मार्गों पर विचरण करने वाले इन पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय निवासी अमरनाथ त्रिपाठी, अब्दुल और विशाल ने बताया, “रात में बाजार या सड़क से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। छुट्टा सांड और गायें अचानक सामने आ जाती हैं, जिससे बाइक सवार और राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं।” हाल के दिनों में कई लोगों को चोटें आई हैं।

दुकानदारों का भी कहना है कि ये छुट्टा पशु कई बार उनकी दुकानों के सामने रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि छठ जैसे भीड़ वाले पर्व पर यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है।

जनता ने की तत्काल कार्रवाई की मांग

छठ जैसे पवित्र पर्व पर जब लोग श्रद्धा और भक्ति में डूबे हैं, तब यह अव्यवस्था उनके लिए भय और असुविधा का कारण बन गई है। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं को तुरंत पकड़कर गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और आमजन को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो यह गंभीर समस्या त्योहारों की खुशियों पर भारी पड़ सकती है।

 

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *