महराजगंज : परतावल बाजार में उमड़ी जनसैलाब, छठ की खरीदारी ने पकड़ी रफ्तार,पुलिस ने संभाली व्यवस्था

परतावल (महराजगंज)

लोक आस्था के महापर्व छठ के आगमन से ठीक पहले, नगर पंचायत परतावल का बाजार रविवार को जनसैलाब में डूब गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

लोक आस्था के महापर्व छठ के आगमन से ठीक पहले, नगर पंचायत परतावल का बाजार रविवार को जनसैलाब में डूब गया। सुबह से ही शुरू हुई खरीदारी का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा, जिससे पूरे बाजार में त्योहार की अद्भुत रौनक छा गई है।

खरीदारी का चरम: दुकानों पर लगी लंबी कतारें

कपड़ों की दुकानें हों या श्रृंगार की, पूजा सामग्री के स्टॉल हों या मिठाइयों की दुकान—हर जगह ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। छठव्रती महिलाएं विशेष रूप से पूजा के लिए आवश्यक सामग्री जुटाने में जुटी रहीं। साड़ियाँ, नए वस्त्र, सूप-दौरा, कलश, नारियल, विभिन्न प्रकार के फल और दीपक आदि की खरीदारी जोरों पर रही।

दुकानदारों ने भी त्योहार के उल्लास को समझते हुए अपनी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया है। मिठाई, खिलौने और पूजा सामग्री की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग में छठ महापर्व को लेकर एक गहरा उत्साह और उमंग देखा जा रहा है।

यातायात व्यवस्था बनी चुनौती: पुलिस बल मुस्तैद

खरीदारी के लिए उमड़ी इस अप्रत्याशित भीड़ के कारण बाजार और मुख्य मार्गों पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ। पुलिस बल सड़क पर मुस्तैदी से डटा रहा। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए त्वरित कार्रवाई की। कई जगहों पर वाहनों के मार्ग में परिवर्तन (दिशा परिवर्तन) कराया गया और लगातार पैदल गश्त करते हुए बाजार क्षेत्र में स्थिति पर कड़ी नजर रखी गई। पुलिस की इस तत्परता ने जल्द ही व्यवस्था को पटरी पर ला दिया।

बाजारों की यह रौनक, महिलाओं की उत्साही खरीदारी और प्रशासन की मुस्तैदी यह दर्शाती है कि परतावल में छठ महापर्व का उल्लास अपने चरम पर पहुँच चुका है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *