भीषण सड़क हादसा:तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने ट्रक को पकड़ा

परतावल

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरमौली स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के समीप शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरमौली स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के समीप शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया और भाग रहे अज्ञात ट्रक को भी कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार, यसपाल चौधरी (35 वर्ष) पुत्र दीनानाथ चौधरी, निवासी पड़री खुर्द (थाना चौक), अपने साथी कौस्तुभ मणि पटेल (निवासी आजाद नगर) के साथ पनिहवा (कुशीनगर) से लौट रहे थे। धरमौली स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास अचानक एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से यसपाल चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथी कौस्तुभ मणि बाल-बाल बच गए।

पुलिस ने घायल को तुरंत सीएचसी परतावल भेजा। हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया। परिजन उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए।

इधर, चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने भाग रहे ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया और कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि वाहन को पकड़ लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *