
ब्यूरो रिपोर्ट

भारत 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक पाकिस्तान सीमा के करीब तीनों सेनाओं का एक विशाल संयुक्त सैन्य अभ्यास “एक्स त्रिशूल” आयोजित करने जा रहा है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भारत 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक पाकिस्तान सीमा के करीब तीनों सेनाओं का एक विशाल संयुक्त सैन्य अभ्यास “एक्स त्रिशूल” आयोजित करने जा रहा है। इस संबंध में भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयरमेन को नोटिस (NOTAM) जारी कर दिया है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस अभ्यास में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना क्लोज कॉर्डिनेशन के साथ काम करेंगी। विशेषज्ञ इसे हाल के वर्षों में सबसे बड़े संयुक्त ऑपरेशनल ड्रिल्स में से एक मान रहे हैं, जिसके लिए 28,000 फीट तक का एयर स्पेस आरक्षित किया गया है।
‘जय’ सिद्धांत पर आधारित अभ्यास
यह युद्धाभ्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जय’ (संयुक्तता, आत्मनिर्भरता, नवाचार) दृष्टिकोण के तीन स्तंभों को प्रदर्शित करेगा।
अभ्यास के दौरान दक्षिणी कमान के सैनिक खाड़ी और रेगिस्तानी क्षेत्रों में आक्रामक युद्धाभ्यास, सौराष्ट्र तट पर जल-थलचर अभियान, खुफिया, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और साइबर क्षमताओं से जुड़े बहु-क्षेत्रीय अभ्यास संचालित करेंगे। पीआईबी के अनुसार, इसका मुख्य ध्यान भविष्य के युद्ध की विकसित प्रकृति से निपटने के लिए रणनीति और स्वदेशी रक्षा प्रणालियों के प्रभावी उपयोग पर रहेगा।
यह अभ्यास भारत की बढ़ती सैन्य संयुक्तता और आत्मनिर्भरता का प्रदर्शन करेगा।
जनपद बलरामपुर की थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने जीएसटी (GST) चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। pic.twitter.com/THSMyFC0U0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







