
महराजगंज

महराजगंज जनपद में छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने आज बलिया नाला घाट का निरीक्षण किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद में छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने आज बलिया नाला घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर सुरक्षा, साफ-सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आलोक कुमार मिश्रा को घाट पर सफाई, पर्याप्त प्रकाश, पेयजल और पीए सिस्टम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अस्थायी बंध और बैरिकेडिंग के निर्देश
डीएम संतोष कुमार शर्मा ने नाले में पर्याप्त जल सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी बंध बनाने का निर्देश दिया और नाले की सफाई को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गहरे पानी वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग कराने और पर्याप्त पुलिस/होमगार्ड बल तैनात करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बल की प्रभावी तैनाती और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जनपद बलरामपुर की थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने जीएसटी (GST) चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। pic.twitter.com/THSMyFC0U0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







