
महराजगंज

महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज शनिवार जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज शनिवार जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी और गुणात्मक क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य रूप से निम्नलिखित कार्यों पर जोर दिया। एचआरपी (उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था) महिलाओं का समय पर चिन्हांकन सुनिश्चित किया जाए।टीकाकरण अभियान को प्रभावी बनाया जाए।गुणात्मक एनसीडी (गैर-संचारी रोग) स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनपद बलरामपुर की थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने जीएसटी (GST) चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। pic.twitter.com/THSMyFC0U0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







