सिद्धार्थनगर:विकसित भारत’ संकल्प संगोष्ठी,सांसद जगदम्बिका पाल ने ग्राम पंचायतों के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाने का दिया आश्वासन

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर आज शनिवार शाम ‘विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 संकल्प से समृद्धि तक शताब्दी पर्व’ के तहत एक विशेष सत्र और संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर आज शनिवार शाम ‘विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 संकल्प से समृद्धि तक शताब्दी पर्व’ के तहत एक विशेष सत्र और संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रीती यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में देश को समृद्ध बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

जानकारी के अनुसार बताते चलते इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित सांसद जगदम्बिका पाल ने ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के बकाया भुगतान का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत सरकार तक पहुंचाएंगे, ताकि लंबित भुगतानों का जल्द निस्तारण हो सके। सांसद पाल ने जोर देकर कहा कि विकसित भारत की संकल्पना तभी साकार हो सकती है जब गाँव का समुचित विकास हो। उन्होंने सभी से विकसित भारत अभियान का हिस्सा बनकर आवश्यक सुझाव देने का आग्रह भी किया।

इस विशेष सत्र में गाँव और क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यों के लिए प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कार्ययोजनाएं भी ली गईं। कार्यक्रम का सफल संचालन विक्रम यादव ने किया। इस अवसर पर रवि, राकेश कुमार, मुश्ताक अहमद, पदमाकर शुक्ला, सूर्य प्रकाश पांडेय, सुखदेव, पिन्टू पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *