
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में शासन की मंशा के अनुरूप माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को थाना लोटन बाजार में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में शासन की मंशा के अनुरूप माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को थाना लोटन बाजार में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आम जनता अपनी शिकायतें लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंची।
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का तत्काल और निष्पक्ष समाधान करना है, क्योंकि यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अधिकांश शिकायतें भूमि विवादों से संबंधित
समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, चकमार्ग, नाली, बंटवारा, अवैध कब्जा और वरासत से संबंधित थीं।
डीएम ने राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में मौके पर जाकर दोनों पक्षों की सुनवाई करें और साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि किसी को अनावश्यक परेशान न किया जाए और न ही किसी विशेष पक्ष के दबाव में काम किया जाए।
आज और कल में निस्तारण रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने नाली, चकमार्ग और जमीन बंटवारे से जुड़े विवादों का आज और कल (रविवार) के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी सार्वजनिक भूमि या रास्ते पर अवैध कब्जा पाया जाता है, तो संबंधित हल्का लेखपाल तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें।
डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायतों के लंबित रहने पर जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जनपद बलरामपुर की थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने जीएसटी (GST) चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। pic.twitter.com/THSMyFC0U0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







