
महराजगंज

महराजगंज जनपद के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोहरौली में शनिवार की दोपहर बाद उस समय हड़कंप मच गया, जब नरसिंह यादव के घर के अंदर एक विशाल कोबरा दिखाई दिया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोहरौली में शनिवार की दोपहर बाद उस समय हड़कंप मच गया, जब नरसिंह यादव के घर के अंदर एक विशाल कोबरा दिखाई दिया। घर के भीतर फन फैलाए कोबरा को देखकर परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों में दहशत फैल गई।चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम बिना देरी किए मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार बताते चले की राम बचान साहनी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने बड़े ही सूझबूझ और साहस का परिचय दिया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद, टीम ने कोबरा को सुरक्षित पकड़कर बोरे में बंद कर दिया। इसके बाद सांप को तरहवा के जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया गया।
कोबरा के निकलने से जहाँ ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया था, वहीं सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की तत्परता और टीम की बहादुरी की जमकर सराहना की।
इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी विषैले जीव को स्वयं न मारें, बल्कि तत्काल विभाग को सूचित करें ताकि सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके।
मेरठ में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर: AQI 290, गाजियाबाद से भी दूषित हुई हवाhttps://t.co/xsXKVgQoZB
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







