
महराजगंज

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल की ग्राम सभा धरमौली में स्वतंत्रता के बाद से चली आ रही वर्षों पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी शनिवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल की ग्राम सभा धरमौली में स्वतंत्रता के बाद से चली आ रही वर्षों पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी शनिवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया। लोक संस्कृति और आस्था की झलक बिखेरते इस पारंपरिक मेले में आसपास के गाँवों से हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मेले में दूर-दराज से आए व्यापारियों ने घरेलू सामान, खिलौने, श्रृंगार सामग्री और वस्त्रों की दुकानें सजाईं, जहाँ खरीदारी के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए गए झूले, ब्रेक डांस और सर्कस जैसी मनोरंजक झाँकियों ने सबका मन मोह लिया।
मिठाइयों की दुकानों पर जबरदस्त रौनक देखने को मिली। रसगुल्ला, जलेबी, पेड़ा, लड्डू जैसी पारंपरिक मिठाइयों की खुशबू से पूरा मेला क्षेत्र महक उठा। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग पारिवारिक माहौल में मेले का आनंद लेते दिखाई दिए।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परतावल चौकी पुलिस बल लगातार गश्त करता रहा, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
स्थानीय लोगों ने बताया कि धरमौली का यह मेला गाँव की सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो हर साल ग्रामीणों को आपसी सौहार्द और पारंपरिक उत्साह से जोड़ता है।
मेरठ में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर: AQI 290, गाजियाबाद से भी दूषित हुई हवाhttps://t.co/xsXKVgQoZB
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







