महराजगंज:पंचायत भवन के सामने कच्चे घर में रहने को मजबूर गरीब परिवार,आवास योजना पर उठे सवाल

महराजगंज

जनपद महराजगंज का लक्ष्मीपुर ब्लॉक एक बार फिर सरकारी योजनाओं के लचर क्रियान्वयन को लेकर सवालों के घेरे में है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

जनपद महराजगंज का लक्ष्मीपुर ब्लॉक एक बार फिर सरकारी योजनाओं के लचर क्रियान्वयन को लेकर सवालों के घेरे में है। ग्राम टेढ़ी में पंचायत भवन से कुछ ही दूरी पर रामाज्ञा का परिवार पिछले कई सालों से एक जर्जर कच्चे मकान में दयनीय जीवन जीने को मजबूर है, लेकिन उन्हें आज तक केंद्र या राज्य सरकार की किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।

जर्जर घर में गुजर-बसर

टेढ़ी गांव निवासी रामाज्ञा अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ एक अंधेरे, कच्चे और झोपड़ीनुमा मकान में रह रहे हैं। उनके घर की तस्वीरें उनकी गरीबी बयां करती हैं, जहाँ टूटे-फूटे बर्तन और चूल्हे का सामान दिखाई दे रहा है।

रामाज्ञा की पत्नी ने दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि “हर साल बरसात में पूरी रात बच्चों को बचाना पड़ता है। घर टपकता है और खाना बनाना मुश्किल हो जाता है। हम गरीब हैं, पक्का मकान नहीं बनवा सकते। प्रधान से लेकर ब्लॉक तक गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।” परिवार का कहना है कि सरकारी दफ्तरों में उनकी गरीबी को अनदेखा किया जा रहा है।

प्रधान और ‘बाबू’ की भूमिका पर सवाल

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रामाज्ञा आवास योजना के लिए पूरी तरह पात्र हैं। उनका नाम सूची में न होना या किस्त न मिलना सीधे तौर पर लाभार्थियों के चयन और सत्यापन प्रक्रिया में लापरवाही या कथित धांधली की ओर इशारा करता है।

ग्रामीणों ने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि जहाँ सरकार ‘सबको आवास’ का नारा दे रही है, वहीं पंचायत भवन के ठीक सामने रहने वाला यह अत्यंत गरीब परिवार आवास योजना के लाभ से वंचित है।

रामाज्ञा के परिवार की यह स्थिति लक्ष्मीपुर ब्लॉक में आवास योजनाओं के क्रियान्वयन में मौजूद गंभीर खामियों को दर्शाती है। जिलाधिकारी महोदय से अपेक्षा की गई है कि वे इस मामले का तत्काल संज्ञान लें, रामाज्ञा के परिवार की पात्रता की जांच करवाएं, और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार ग्राम प्रधान या ब्लॉक के अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि इस गरीब परिवार को जल्द से जल्द पक्की छत मिल सके।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *