
बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के आगामी छठ महापर्व को देखते हुए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आज झारखंडी सरोवर एवं सिसई घाट का निरीक्षण किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के आगामी छठ महापर्व को देखते हुए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आज झारखंडी सरोवर एवं सिसई घाट का निरीक्षण किया।
झारखंडी सरोवर पर सौंदर्यीकरण और अस्थायी व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान, डीएम ने झारखंडी सरोवर पर चल रहे जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को परखते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूरा करने के निर्देश दिए। सरोवर पर कार्य प्रगति पर होने के कारण, जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु घाट के पास अस्थायी पोखरा बनाने का निर्देश दिया।
सिसई घाट पर सुरक्षा व्यवस्था
सिसई घाट के निरीक्षण के दौरान, डीएम और एसपी ने टेंट व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और पीए सिस्टम सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने पर्याप्त पुलिस बल एवं स्थानीय गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ज्योति राय, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर, सीओ सदर, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
महराजगंज जनपद निचलौल कोतवाली क्षेत्र के निचलौल-झुलनीपुर मार्ग पर करमहिया गांव के समीप आज, शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे एक सड़क दुर्घटना में कॉलेज की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।@Uppolice @maharajganjpol pic.twitter.com/aHpzD7OYgm
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







