
मऊ

मऊ जनपद के आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां मऊ जिले में जोर-शोर से चल रही हैं। पर्व को देखते हुए पूरे शहर में उत्सव का माहौल है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मऊ जनपद के आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां मऊ जिले में जोर-शोर से चल रही हैं। पर्व को देखते हुए पूरे शहर में उत्सव का माहौल है। प्रशासन ने जहां घाटों की सफाई पर ध्यान केंद्रित किया है, वहीं दूसरी ओर बाजारों में भी खरीदारों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है।
घाटों पर सफाई युद्धस्तर पर
छठ पूजा के लिए शहर के 90 से अधिक घाटों को तैयार किया जा रहा है। इन घाटों की साफ-सफाई के लिए लगभग 300 सफाई कर्मचारी युद्धस्तर पर काम में जुटे हुए हैं। स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ ही, श्रद्धालु भी अब घाटों पर पहुंचने लगे हैं। शुक्रवार की शाम से लेकर शनिवार की सुबह तक अधिकांश श्रद्धालुओं ने अपने पारंपरिक पूजा स्थल, ‘बेदी’, को बनाकर आरक्षित कर लिया है। घाटों पर अब पर्व का माहौल दिखने लगा है।
बाजारों में बढ़ी रौनक, सजीं दुकानें
छठ पूजा को लेकर मऊ के बाजारों में भी खासी रौनक देखने को मिल रही है। शहर के मुख्य बाजार सहादतपुरा में सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर अस्थाई दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं। सहादतपुरा, भीटी, मुंशीपुरा, पुरानी तहसील, गाजीपुर तिराहा और आजमगढ़ मोड़ जैसे प्रमुख स्थानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
फल विक्रेता अपनी दुकानों को आकर्षक रूप से सजाने में व्यस्त हैं। सहादतपुरा बाजार के फल विक्रेता विशाल मद्धेशिया ने बताया कि छठ पूजा के लिए अब खरीदार बाजार पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा, “शनिवार सुबह से ही हम अपनी दुकानों को नया रूप देने में लगे हैं। अधिकांश फल की दुकानें सड़क किनारे लगाई जाती हैं, इसलिए हम ग्राहकों की सुविधा और जरूरत के हिसाब से तैयारियां कर रहे हैं।”
voiceofnews24#breakingnews #news #ख़बर1इंडिया #ख़बर1इंडिया #breakingnews #सिद्धार्थनगर #सिद्धार्थनगर #latestnews #breaking #voiceofnews24 pic.twitter.com/pS0SgWGP0D
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







