
मऊ

मऊ जनपद में भारतीय जनता पार्टी BJP के संगठनात्मक मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। जिले के वर्तमान जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य और पूर्व जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल के बीच तीखी नोकझोंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मऊ जनपद में भारतीय जनता पार्टी BJP के संगठनात्मक मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। जिले के वर्तमान जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य और पूर्व जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल के बीच तीखी नोकझोंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पार्टी की अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया है। यह विवाद हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान निमंत्रण को लेकर शुरू हुआ।
निमंत्रण को लेकर विवाद
वायरल खबरों के अनुसार, पूर्व जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल बिना किसी आधिकारिक निमंत्रण के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं। वर्तमान जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने जब उन्हें प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए बताया कि वह आमंत्रित नहीं हैं, तो मामला बढ़ गया।
आरोप है कि इस पर पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने ड्राइवर से कार्यक्रम स्थल पर वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू करवा दी। जब आयोजकों ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए आपत्ति जताई, तो नूपुर अग्रवाल कथित तौर पर भड़क गईं। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने और उनके ड्राइवर ने हाथापाई का प्रयास किया और वर्तमान ओबीसी समाज के जिलाध्यक्ष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की।
दबाव में काम न करने की चर्चा
संगठन के भीतर यह चर्चा भी गर्म है कि नूपुर अग्रवाल वर्तमान जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य पर अपना प्रभाव बनाए रखना चाहती हैं। वहीं, रामाश्रय मौर्य उनके दबाव में काम करने को तैयार नहीं हैं। पार्टी के प्रोटोकॉल के मुताबिक, कार्यक्रम में केवल आमंत्रित व्यक्ति ही ‘अपेक्षित’ माना जाता है, जबकि बिना निमंत्रण के आने वाला व्यक्ति ‘अनअपेक्षित’ की श्रेणी में आता है।
विवादों से पुराना नाता
पूर्व जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल का नाम पहले भी कई विवादों से जुड़ा रहा है। उनके अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान उनके पति पर भाजपा कार्यकर्ताओं से ठेके के काम के बदले 5% कमीशन मांगने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। उन पर कार्यकर्ताओं में बांटने के लिए आई मैगी को दुकानों पर बेचने का गंभीर आरोप भी लगा था।
इस घटना के बाद मऊ भाजपा में अंदरूनी खींचतान तेज हो गई है, और संगठन के नेताओं के बीच मतभेद सतह पर आ गए हैं।
मऊ में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराकर पिकअप पलटा, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीरhttps://t.co/oB0PpHswTz
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







