बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, GST चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने जीएसटी चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने जीएसटी चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद इमरान अली पुत्र मोहम्मद मकसूद अली है, जो मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

राज्य कर अधिकारी, सचल दल गोण्डा के श्री प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, दिनांक 18.05.2025 को बलरामपुर में जियो पेट्रोल पंप (उतरौला रोड) के पास जांच के लिए दो ट्रकों को रोका गया। दोनों ट्रकों में बिना ई-वे बिल के ‘मिक्स ओल्ड आयरन स्क्रैप’ का परिवहन किया जा रहा था। ट्रकों के प्रपत्रों की जांच में पता चला कि माल का सप्लायर ‘रघु ट्रेडिंग सेंटर’ (बैठू पुत्र मनीराम, सीतापर) और प्राप्तकर्ता फर्म ‘ग्लोबल इंटर प्राइजेज’ (सोनू पुत्र राम सिंह, बहराइच) के नाम रजिस्टर्ड है।

सबसे गंभीर बात यह थी कि ट्रकों में लदे स्क्रैप का वास्तविक वजन, टैक्स इनवाइस में अंकित वजन से काफी अधिक था, जो स्पष्ट रूप से टैक्स चोरी और संगठित आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है। इस संबंध में दिनांक 01.06.2025 को थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 132/25 धारा 318(4) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तारी और खुलासा

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। इस दौरान, साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 319(2)/ 338/ 336(3)/340(2), 61(2)A /316(5) बीएनएस की वृद्धि की गई।

थाना कोतवाली नगर पुलिस और सर्विलांस टीम ने अथक प्रयास के बाद आज, दिनाँक 25.10.2025 को घटना में संलिप्त एक अभियुक्त मो. इमरान अली को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त मो. इमरान अली ने गहन पूछताछ में बताया कि उसका गिरोह जीएसटी गबन के उद्देश्य से संगठित रूप से कार्य करता था। ये गिरोह बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से आयरन स्क्रैप को फर्जी इनवाइस और बिना ई-वे बिल के माध्यम से मुजफ्फरनगर और पंजाब राज्य भेजता था। इमरान अली स्क्रैप लदे ट्रकों को जीएसटी विभाग के अधिकारियों से साठगांठ करके गंतव्य तक पास कराने का काम करता था और अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करता था।

गिरोह के सदस्यों द्वारा एक ट्रक पर औसतन 15-18 टन अतिरिक्त स्क्रैप लोड कराकर प्रतिदिन 15 से 20 ट्रकों को पास कराया जाता था। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि इस गिरोह ने इस वर्ष करीब 2 हजार से अधिक ट्रकों को अवैध तरीके से पास कराया है।गिरफ्तार अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही के लिए  न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *