
महराजगंज

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल की ग्राम सभा माधोपुर में इस बार छठ महापर्व को लेकर ग्रामीणों ने सामुदायिक एकजुटता की मिसाल पेश की है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल की ग्राम सभा माधोपुर में इस बार छठ महापर्व को लेकर ग्रामीणों ने सामुदायिक एकजुटता की मिसाल पेश की है। ग्राम प्रधान की कथित उदासीनता से नाराज सैकड़ों युवाओं ने मिलकर छठ घाट की साफ-सफाई का जिम्मा उठाया और श्रमदान कर घाट को पूजा के लिए तैयार किया।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से ग्राम प्रधान द्वारा छठ घाट की नियमित सफाई नहीं कराई जा रही थी, जिससे श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी थी। जब ग्रामीणों ने प्रधान से सफाई की मांग की, तो उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि छठ घाट की सफाई के लिए कोई फंड उपलब्ध नहीं है।
युवाओं ने शुरू किया सफाई अभियान
प्रधान के इस जवाब से आहत ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह स्वयं ही साफ-सफाई का बीड़ा उठाया। आदित्य दिवेदी, संदीप, पवन, संदीप यादव, आशुतोष, चंदन, बलराम, राजकरन, शिव कुमार, छोटू यादव, शैलेश, सिकंदर, विवेक, त्रिलोकी, शैलेंद्र वर्मा, इंद्रजीत सहित दर्जनों युवाओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ सफाई अभियान चलाया।
युवाओं ने खर-पतवार हटाए और घाट की मिट्टी को समतल किया। ग्रामीणों ने कहा कि छठ पर्व आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है। जब जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते, तो जनता को खुद आगे आना पड़ता है।
प्रशासन से स्थायी व्यवस्था की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में छठ घाटों की नियमित सफाई और उचित व्यवस्था के लिए एक स्थायी योजना बनाई जाए, ताकि हर साल श्रद्धालुओं को इस प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
महराजगंज जनपद निचलौल कोतवाली क्षेत्र के निचलौल-झुलनीपुर मार्ग पर करमहिया गांव के समीप आज, शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे एक सड़क दुर्घटना में कॉलेज की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।@Uppolice @maharajganjpol pic.twitter.com/aHpzD7OYgm
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







