
महराजगंज

महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 3 सरदार पटेल नगर, केवलापुर कला में 20 वर्षीय विवाहिता माधुरी पत्नी मंजेश की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 3 सरदार पटेल नगर, केवलापुर कला में 20 वर्षीय विवाहिता माधुरी पत्नी मंजेश की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका आठ माह की गर्भवती थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, माधुरी ने लगभग 16 माह पहले मंजेश से लव मैरेज किया था। शादी के बाद मंजेश काम के सिलसिले में दूसरे राज्य चला गया और अपनी पत्नी माधुरी को उसके मायके में ही छोड़ दिया था।
परिजनों के मुताबिक, कुछ दिन पहले माधुरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया था। गोरखपुर में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
चौक थाना थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने इस संबंध में बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों से तहरीर मिलते ही उसके अनुसार आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महराजगंज जनपद निचलौल कोतवाली क्षेत्र के निचलौल-झुलनीपुर मार्ग पर करमहिया गांव के समीप आज, शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे एक सड़क दुर्घटना में कॉलेज की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।@Uppolice @maharajganjpol pic.twitter.com/aHpzD7OYgm
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







