
मेरठ

मेरठ जनपद के सड़क पर एक युवक से नाक रगड़वाने के वायरल वीडियो मामले में आरोपी और भारतीय जनता पार्टी से निलंबित।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद के सड़क पर एक युवक से नाक रगड़वाने के वायरल वीडियो मामले में आरोपी और भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता विकुल चपराना को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है।
यह दूसरी गिरफ्तारी तब की गई जब पुलिस ने केस में और अधिक गंभीर धाराएं बढ़ाईं। पुलिस के अनुसार, इस मामले में विकुल चपराना के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं।
बताया जा रहा है कि दोबारा गिरफ्तारी के पीछे एक वजह विकुल चपराना का सोशल मीडिया पर व्यवहार भी है। आरोप है कि गिरफ्तारी से पहले वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर समाज को उकसाने का प्रयास कर रहा था और खुद को ऐतिहासिक व्यक्ति ‘धनसिंह कोतवाल’ का वंशज बताकर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कार्रवाई की है और अब आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
मेरठ में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर: AQI 290, गाजियाबाद से भी दूषित हुई हवाhttps://t.co/xsXKVgQoZB
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







