
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी थानाक्षेत्र के प्रतापपुर गाँव में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी थानाक्षेत्र के प्रतापपुर गाँव में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बांसी-डुमरियागंज रोड पर अनियंत्रित गति से आ रहा राशन लदा एक ट्रेलर सड़क किनारे स्थित एक मकान में घुस गया।
देर रात करीब 11 बजे हुई यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मकान का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि घर के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। क्षतिग्रस्त मकान के मालिक ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इस घटना से गाँव में दहशत का माहौल है।
मेरठ में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर: AQI 290, गाजियाबाद से भी दूषित हुई हवाhttps://t.co/xsXKVgQoZB
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







