
मेरठ

मेरठ जनपद के शामली पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया जीवा गैंग का शार्प शूटर मोहम्मद फैसल का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव फतेउल्लापुर (लोहिया नगर थाना क्षेत्र) में किया गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मेरठ जनपद के शामली पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया जीवा गैंग का शार्प शूटर मोहम्मद फैसल का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव फतेउल्लापुर (लोहिया नगर थाना क्षेत्र) में किया गया। पोस्टमार्टम के बाद फैसल का शव देर शाम उसके घर पहुंचा, जहां उसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।
परिवार का गंभीर आरोप: फैसल के पिता अकील ने शामली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को मुजफ्फरनगर स्थित खालापार (जहां वह पत्नी के साथ रह रहा था) से घर से उठाकर ले जाया गया और फिर उसका एनकाउंटर कर दिया गया। अकील का दावा है कि फैसल ने गलत काम छोड़ दिए थे और वह तारीखों पर पेश हो रहा था।
पुलिस का पक्ष: शामली पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात फैसल ने अपने साथी के साथ एक दंपति से बाइक लूटी थी। पुलिस की घेराबंदी करने पर फैसल और उसके साथी ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में फैसल मारा गया। फैसल पर लूट, डकैती और हत्या के 17 मुकदमे दर्ज थे। कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार रात 8 बजे उसे दफना दिया गया।
मेरठ सेंट्रल मार्केट में आज बुलडोजर कार्रवाई: 35 साल पुराना अवैध कॉम्प्लेक्स ढहाया जाएगाhttps://t.co/Qyta59UH0s
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







