
मेरठ

मेरठ जनपद के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ के सेंट्रल मार्केट में बना अवैध कॉम्प्लेक्स आज शनिवार सुबह 9 बजे ढहाया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मेरठ जनपद के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ के सेंट्रल मार्केट में बना अवैध कॉम्प्लेक्स आज शनिवार सुबह 9 बजे ढहाया जाएगा। यह कॉम्प्लेक्स पिछले 35 साल से आवासीय इलाके में अवैध रूप से संचालित हो रहा था।
सुप्रीम कोर्ट में 27 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करना है, जिसके कारण आवास विकास परिषद के अफसरों को अब यह कार्रवाई करनी पड़ रही है।
बाजार में रातभर हलचल: बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी में रात को ही पुलिस ने बाजार के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी। कार्रवाई से पहले बिजली काट दी जाएगी। व्यापारियों ने रात 12 बजे मार्केट खोला और सुबह 4 बजे तक दुकानदार अपना सामान समेटते रहे। तनावपूर्ण माहौल के बावजूद बाजार में दीपावली से भी ज्यादा चहल-पहल देखी गई।
हापुड़: नकली उर्वरक बनाने वाले 3 गोदाम सील, पीएम मोदी के फोटो वाले कट्टे बरामदhttps://t.co/LxD8BbR3Cv
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







