मेरठ में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर: AQI 290, गाजियाबाद से भी दूषित हुई हवा

मेरठ

मेरठ जनपद में दीपावली के बाद मेरठ में प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। शुक्रवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 290 दर्ज किया गया पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मेरठ जनपद में दीपावली के बाद मेरठ में प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। शुक्रवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 290 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली के पास होने के बावजूद मेरठ की हवा गाजियाबाद से भी अधिक दूषित पाई गई।

एनसीआर में GRAP लागू होने के एक सप्ताह बाद भी प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। सुबह के समय आसमान में स्मॉग, धुआं और धूल छाई रहती है। विशेषज्ञों के अनुसार, दीपावली की आतिशबाजी, खुले में कूड़ा जलाना, वाहन उत्सर्जन और निर्माण कार्य इस स्थिति को गंभीर बना रहे हैं।छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पीएम $2.5$ और पीएम $10$ कणों की मात्रा खतरनाक स्तर पर है, जिससे सांस और दिल के मरीजों को अत्यधिक परेशानी हो रही है। उन्होंने लोगों को सुबह-शाम टहलने से बचने और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है। हवा की दिशा पूर्व में रहने पर अगले दो दिनों में स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।

 

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *