
हापुड़

हापुड़ जनपद के मोदीनगर रोड पर कृषि विभाग और जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली उर्वरक (पोटाश और अन्य उत्पाद) बनाने के तीन अवैध गोदामों का पर्दाफाश किया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

हापुड़ जनपद के मोदीनगर रोड पर कृषि विभाग और जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली उर्वरक (पोटाश और अन्य उत्पाद) बनाने के तीन अवैध गोदामों का पर्दाफाश किया है। टीम ने तीनों गोदामों से करीब 500 कट्टे नकली माल और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद कर उन्हें सील कर दिया है।
कृषि विभाग को लंबे समय से नकली खाद बनाए जाने की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार शाम जब टीमों ने गोदामों पर छापा मारा, तो कर्मचारियों ने अंदर से गेट बंद कर लिए। पुलिस के पहुंचने के बाद ही गेट खुलवाए गए, जहां नकली उर्वरकों का जखीरा देखकर अधिकारी हैरान रह गए।
जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने पुष्टि की है कि गोदामों को सील कर दिया गया है और पुलिस में तहरीर दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले भी बड़ी मात्रा में खाली उर्वरक बैग मिलने की संभावना थी, जिन्हें भरकर इन गोदामों से बेचा जाता था। गोदाम मालिकों की तलाश की जा रही है।
शामली: नशे की लत के लिए चोरी करने वाला एक चोर गिरफ्तार, जेवरात बरामदhttps://t.co/9p0W0x6Yu1
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 24, 2025







