
हापुड़

हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक मेले के लिए खादर क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना धीरे-धीरे शुरू हो गया है। शुक्रवार को मेरठ और हापुड़ सेक्टर से कई परिवारों ने मेला स्थल पर डेरा डाल दिया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक मेले के लिए खादर क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना धीरे-धीरे शुरू हो गया है। शुक्रवार को मेरठ और हापुड़ सेक्टर से कई परिवारों ने मेला स्थल पर डेरा डाल दिया। शनिवार से भक्तों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद है।
मेले का विधिवत शुभारंभ 1 नवंबर को देवोत्थान एकादशी पर गंगा पूजन के साथ किया जाएगा। हालांकि, अभी भी शिविर लगाने और स्नान घाट बनाने जैसे कुछ काम अधूरे हैं।
एसडीएम श्रीराम यादव ने बताया कि मेले की तैयारियों में तेजी लाई जा रही है और सभी कार्य समय पर पूरे कर लिए जाएंगे। गोपाष्टमी, आंवला नवमी और एकादशी के स्नान पर्वों के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी, जिसे देखते हुए झूले और मनोरंजन के अन्य साधन भी लगाए जा रहे हैं।
शामली: नशे की लत के लिए चोरी करने वाला एक चोर गिरफ्तार, जेवरात बरामदhttps://t.co/9p0W0x6Yu1
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 24, 2025







