
हापुड़

हापुड़ जनपद के पुलिस अधीक्षक केजी सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

हापुड़ जनपद के पुलिस अधीक्षक केजी सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसमें 5 थाना प्रभारी सहित कुल 8 इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है।
मुख्य फेरबदल
सिंभावली थाना प्रभारी महेंद्र सिंह को प्रभारी डीसीआरबी/रीट सेल बनाया गया।
पीआरओ सुरेश कुमार को सिंभावली थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया।
हाफिजपुर थाना प्रभारी मनीष चौहान को धौलाना थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली।
धौलाना थाना प्रभारी नीरज कुमार को गढ़ मेला का प्रभारी बनाया गया।
इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह (एसपी वाचक) कोतवाली पिलखुवा के प्रभारी बने।
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी पटनीश यादव को देहात कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया।
जदीद चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार को हाफिजपुर थाना प्रभारी का चार्ज सौंपा गया है।
एसपी केजी सिंह ने कहा कि ये तबादले बेहतर कानून व्यवस्था और थानों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए किए गए हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
शामली: नशे की लत के लिए चोरी करने वाला एक चोर गिरफ्तार, जेवरात बरामदhttps://t.co/9p0W0x6Yu1
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 24, 2025







