
हापुड़

गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान भैंसा दौड़ को सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ावा देने के आरोप में पुलिस ने 18 यू-ट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान भैंसा दौड़ को सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ावा देने के आरोप में पुलिस ने 18 यू-ट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पशुओं के प्रति क्रूरता, आपसी मनमुटाव की संभावना और मेले में श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी के मद्देनजर की है।
गढ़ नगर चौकी प्रभारी द्विजेंद्र सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ लोग भैंसा-बुग्गी दौड़ आयोजित कर इसके वीडियो यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रसारित कर रहे थे। पुलिस ने जांच के आधार पर सचिन नयागांव, हनी, दीपक शेरपुर, उदित राणा और कार्तिक गुर्जर सहित कुल 18 यू-ट्यूबर के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ स्तुति सिंह ने मामले में आगे की कार्रवाई की पुष्टि की है।
हापुड़: कलेक्ट्रेट से 50 मीटर दूर भाजपा नेता के निर्माणाधीन मकान में चोरीhttps://t.co/hfVa3q9Fkw
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 24, 2025







