
मऊ

मऊ जनपद में दीपावली (20 अक्टूबर 2025) की रात पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में अजय चौहान की हत्या के मामले में घोसी पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मऊ जनपद में दीपावली (20 अक्टूबर 2025) की रात पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में अजय चौहान की हत्या के मामले में घोसी पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमरजीत चौहान और मोलई चौहान के रूप में हुई है, जबकि दो बाल अपचारियों (राजीव चौहान और महेन्द्र चौहान) को भी नदवासराय अंडरपास के पास से पकड़ा गया। ये सभी घोसी थाना क्षेत्र के कटिहारी बुजुर्ग गांव के रहने वाले हैं।
मृतक के पिता गोविंद चौहान की शिकायत पर 21 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस पहले ही 22 अक्टूबर को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया गया है।
देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी से अश्लील हरकत करने के आरोप में एक व्यक्ति का धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट काट दिया। आरोपी को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। pic.twitter.com/nQDpWJScJj
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 24, 2025







