
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में अब गंभीर मरीजों को इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) और वेंटिलेटर की सुविधा जल्द ही मिलनी शुरू हो जाएगी।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में अब गंभीर मरीजों को इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) और वेंटिलेटर की सुविधा जल्द ही मिलनी शुरू हो जाएगी। कॉलेज प्रशासन ने 300 शैय्या भवन के चौथे फ्लोर पर आईसीयू को संचालित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे आपातकालीन (इमरजेंसी) स्थिति में मरीजों को तत्काल इलाज मिल सकेगा।
चौथे तल पर 15 बेड का ICU
मेडिकल कॉलेज के 300 शैय्या भवन के चौथे तल पर यह सुविधा स्थापित की जा रही है। प्राचार्य प्रो. राजेश मोहन ने बताया कि यहाँ 15 बेड का वेंटिलेटर युक्त आईसीयू वार्ड शुरू किया जाएगा।
तत्काल इलाज: आईसीयू शुरू होने के बाद इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों को तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू किया जा सकेगा।
ऑक्सीजन सुविधा: सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
रेफर की समस्या खत्म: वर्तमान में जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर या आईसीयू वार्ड की सुविधा नहीं है, जिस कारण सड़क दुर्घटना के घायलों सहित अन्य गंभीर मरीजों को इलाज के लिए बीआरडी, एम्स या अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर करना पड़ता था। यह नई सुविधा शुरू होने से मरीजों को विशेषज्ञ सेवाएं जिले में ही मिलनी शुरू हो जाएंगी और रेफर करने की मजबूरी समाप्त हो जाएगी।
कोरोना काल में मिले थे वेंटिलेटर
हालांकि, मेडिकल कॉलेज को कोरोना काल में ही पर्याप्त वेंटिलेटर मिल गए थे, लेकिन आईसीयू वार्ड की सुविधा नहीं होने के कारण उनका पूर्ण रूप से उपयोग नहीं हो पा रहा था।
प्राचार्य प्रो. राजेश मोहन ने पुष्टि करते हुए कहा कि 15 बेड के वेंटिलेटर युक्त आईसीयू वार्ड को शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया जा सकेगा।
महराजगंज: धानी ब्लॉक की सिकंदरा जीतपुर ग्राम प्रधान का इस्तीफा, अधिकारियों पर लगाया लाखों के गबन का आरोप pic.twitter.com/vxDb8xGsQs
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 24, 2025







