
महराजगंज

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के दोहरीघाट इलाके में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के दोहरीघाट इलाके में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृतक की पहचान टेढ़ी घाट निवासी 23 वर्षीय प्रदीप साहनी पुत्र पलटन साहनी के रूप में हुई है।
सुबह शौच के लिए निकले कुछ ग्रामीणों ने सबसे पहले युवक के शव को पेड़ से लटकता देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुरंदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक तौर पर यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है।
इस घटना पर फरेंदा सीओ अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 24 अक्टूबर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/XUz65ujYoW
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 24, 2025







