
स्पोर्ट्स डेस्क

टीम इंडिया ने करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) प्रणाली के तहत 53 रनों से हराकर वीमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शानदार तरीके से जगह बना ली है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

टीम इंडिया ने करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) प्रणाली के तहत 53 रनों से हराकर वीमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शानदार तरीके से जगह बना ली है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम की इस जीत में सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) की रिकॉर्ड शतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई।
बल्लेबाजों का दबदबा: 340 रनों का विशाल स्कोर
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए बारिश से प्रभावित इस मैच में, पिछले तीन मैचों में मिली हार के बाद भारतीय टीम को अंतिम चार में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन का विशाल और चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
रिकॉर्ड साझेदारी: मंधाना (109 रन) और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रावल (122 रन) के शतकों की बदौलत दोनों के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रन की साझेदारी बनी।
जेमिमा का तूफ़ान: इनके अलावा, जेमिमा रोड्रिग्स ने भी तेज तर्रार 76 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया।
बारिश के कारण भारतीय पारी के दौरान 90 मिनट तक खेल रुका रहा, जिसके बाद इसे 49-49 ओवर का कर दिया गया।
डीएलएस ने बढ़ाया लक्ष्य
भारतीय पारी खत्म होते ही दोबारा बारिश आने के कारण न्यूजीलैंड को DLS प्रणाली के तहत 44 ओवर में 325 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।
कसी हुई गेंदबाजी, भारत को मिली जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय बॉलर्स ने कसी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 44 ओवर में न्यूजीलैंड को 8 विकेट पर 271 रन ही बनाने दिया।
न्यूजीलैंड ने दूसरे ओवर में ही सूजी बेट्स का विकेट गंवा दिया। रेणुका सिंह ने जॉर्जिया प्लिमर (30) और सोफी डिवाइन (06) को आउट कर स्कोर 59/3 कर दिया। एमेलिया केर 45 रन बनाकर स्नेह राणा का शिकार बनीं।
न्यूजीलैंड का संघर्ष: ब्रुक हालिडे (81 रन) और इसाबेल गेज (नाबाद 65 रन) ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष किया, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था।
भारत के लिए रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और रावल को एक-एक सफलता मिली।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम
इस महत्वपूर्ण जीत के साथ ही भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई है।
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 24 अक्टूबर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/XUz65ujYoW
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 24, 2025







