
महराजगंज/फरेंदा

महराजगंज जनपद के तहसील फरेंदा को एक नया जिला बनाने की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के तहसील फरेंदा को एक नया जिला बनाने की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। इस मांग को लंबे समय से ‘फरेंदा जिला बनाओ मंच’ के बैनर तले उठाया जा रहा है।
मंच के संयोजक और समाजसेवी अधिवक्ता अभिजीत सिंह ने फरेंदा को जिला बनाने की मांग को लेकर एक नई मुहिम शुरू की है और क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है।
विकास और सुविधाओं की उम्मीद
फरेंदा को जिला बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। जनता का मानना है कि नया जिला बनने से क्षेत्र का समग्र विकास निहित है। लोगों को उम्मीद है कि जिला बनने से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
यातायात और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आएगी।
प्रशासनिक सुधार होगा और जनता को अपनी समस्याओं के समाधान में आसानी होगी।
इसके साथ ही, नौतनवा तहसील के लोगों को भी बेहतर सुविधाएं मिलने की संभावना है। फरेंदा के जिला बनने से क्षेत्र में विकास की गति तेज होने और प्रशासनिक पहुँच सुगम होने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में यातायात नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे (NH-9) पर एक बस की छत पर बड़ी संख्या में यात्रियों के जानलेवा सफर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/eT1kfVVBCF
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







