
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ पुलिस की ‘मिशन शक्ति’ टीम ने अपनी तत्परता दिखाते हुए दो दिन पहले लापता हुए एक 14 वर्षीय बालक को आज बुधवार को सकुशल बरामद कर लिया।

सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ पुलिस की ‘मिशन शक्ति’ टीम ने अपनी तत्परता दिखाते हुए दो दिन पहले लापता हुए एक 14 वर्षीय बालक को आज बुधवार को सकुशल बरामद कर लिया। बालक को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अतरी बाजार निवासी जावेद आलम के पुत्र तबरेज आलम (14) दो दिन पहले अचानक घर से लापता हो गए थे। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मिशन शक्ति केंद्र की टीम सक्रिय हो गई।
थानाध्यक्ष नवीन सिंह ने बताया कि लगातार तलाश के बाद पुलिस टीम ने बुधवार को बालक तबरेज आलम को शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया। पुलिस ने तुरंत परिजनों से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाया और आवश्यक कार्रवाई के बाद बालक को सुरक्षित उनके हवाले कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बालक के परिजनों ने राहत की सांस ली। इस अभियान में उपनिरीक्षक राजकुमार, मुख्य आरक्षी अविनाश सिंह, आरक्षी पवन मौर्या और महिला आरक्षी उर्मिला शामिल थीं।
बहराइच: भाजपा जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला, वाहन तोड़ा,सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 22, 2025







