
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात जुआ खेलने के दौरान चाकूबाजी कर चार लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात जुआ खेलने के दौरान चाकूबाजी कर चार लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार रात गड़ाकूल तिराहे के पास जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया था, जिससे चार लोग घायल हो गए थे।
वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद, शोहरतगढ़ पुलिस टीम ने बुधवार को कस्बा शोहरतगढ़ से तीनों अभियुक्तों— मोहित, विनोद और भोला (सभी पुत्र शंकर) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया, जिसके बाद मुकदमे में शस्त्र अधिनियम की धारा भी बढ़ाई गई है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने इस जल्द खुलासे को लेकर टीम की सराहना की है।
बहराइच: भाजपा जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला, वाहन तोड़ा,सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 22, 2025







