
बहराइच

बहराइच जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र के देवदतपुर इलाके में आज बुधवार को भाजपा के जिला पंचायत सदस्य (वॉर्ड 24) रुस्तम अली पर जानलेवा हमला किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बहराइच जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र के देवदतपुर इलाके में आज बुधवार को भाजपा के जिला पंचायत सदस्य (वॉर्ड 24) रुस्तम अली पर जानलेवा हमला किया गया। हमले के दौरान रुस्तम अली ने किसी तरह वाहन से निकलकर भागते हुए एक घर में छिपकर अपनी जान बचाई, हालांकि हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की और उनके वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
चुनावी रंजिश बताई जा रही वजह
बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे चुनावी रंजिश मुख्य वजह है। घटना के दौरान का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ हमलावर लाठी और डंडे लेकर रुस्तम अली पर हमला करते हुए साफ देखे जा सकते हैं।
घर में छिपकर बचाई जान
हमले के वक्त रुस्तम अली किसी तरह अपनी गाड़ी से निकलकर भागे और एक स्थानीय घर में छिप गए, जिसके बाद उनकी जान बच सकी। हालांकि, हमलावरों ने पीछा कर उन्हें पीटा और उनके वाहन को तोड़ दिया।
दो हमलावर हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही खैरीघाट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
बहराइच जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र के देवदतपुर इलाके में आज बुधवार को भाजपा के जिला पंचायत सदस्य (वॉर्ड 24) रुस्तम अली पर जानलेवा हमला किया गया। हमले के दौरान रुस्तम अली ने किसी तरह वाहन से निकलकर भागते हुए एक घर में छिपकर अपनी जान बचाई,सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल pic.twitter.com/Lb26pZuDWd
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 22, 2025







