
महराजगंज

महराजगंज जनपद में दीपावली पर्व के बाद होने वाले लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन और आगामी छठ महापर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद में दीपावली पर्व के बाद होने वाले लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन और आगामी छठ महापर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बुधवार को संयुक्त रूप से पनियरा थाना क्षेत्र के प्रमुख विसर्जन स्थल रानीपुर पुल का निरीक्षण किया।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर फोकस
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने विसर्जन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन के इंतजामों और किसी भी संभावित जोखिम का बारीकी से जायजा लिया। अधिकारियों ने यातायात नियंत्रण को मजबूत बनाने और आमजन की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि विसर्जन मार्गों पर उचित ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की जाए और लोगों के लिए पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही, पूरे क्षेत्र की सघन निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखने के भी आदेश दिए गए हैं।
शांति और सहयोग की अपील
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि पर्व के दौरान जिले में शांति और उत्साह का वातावरण बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। प्रशासन ने दोनों पर्वों को सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सऊदी अरब से सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए धमकी और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी युवक अली अकबर का होश ठिकाने आ गया है। pic.twitter.com/a3IQsSGfCQ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 22, 2025







