सिद्धार्थनगर: जुआ विवाद में चाकूबाजी, चार लोग गंभीर रूप से घायल, एक की हालत नाजुक

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़ाकूल तिराहे के पास कल मंगलवार रात जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में खूनी संघर्ष हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़ाकूल तिराहे के पास कल मंगलवार रात जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में खूनी संघर्ष हो गया। चाकूबाजी की इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार बताते चले की मंगलवार देर रात गड़ाकूल तिराहे के पास कुछ युवक जुआ खेल रहे थे। जुए के दौरान ही किसी बात को लेकर उनमें आपसी कहासुनी शुरू हो गई। यह कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई और कुछ ही देर में चाकूबाजी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी मोहित गुप्ता ने अपने कुछ भाइयों के साथ मिलकर दिनेश, गोपाल, सुरेश और एक अन्य व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

अचानक हुए इस हमले से मौके पर भगदड़ मच गई। चाकू के वार से लहूलुहान हुए चारों युवक जमीन पर गिर पड़े।

एक घायल मेडिकल कॉलेज रेफर

स्थानीय लोगों ने चारों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) शोहरतगढ़ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने दिनेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सिद्धार्थनगर स्थित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं, अन्य तीन घायल—गोपाल, सुरेश और एक अन्य युवक—का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ में जारी है।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही शोहरतगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह विवाद जुआ खेलने को लेकर हुआ था। उन्होंने चार लोगों के घायल होने की पुष्टि करते हुए बताया कि दिनेश की हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जुआ खेलने वाले ऐसे स्थलों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि इस इलाके में जुए को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *