
गोरखपुर

गोरखपुर जनपद में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता से जुड़े सर्राफा कारोबारी के बेटे और उसके दोस्त की मौत हो गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

गोरखपुर जनपद में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता से जुड़े सर्राफा कारोबारी के बेटे और उसके दोस्त की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी एक्सयूवी कार हाईवे पर ओवरटेक करने के चक्कर में दो अन्य वाहनों से टकरा गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
नयनसर टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
हादसा मंगलवार रात करीब 10 बजे नयनसर टोल प्लाजा से ठीक पहले हुआ। जानकारी के मुताबिक, सर्राफा कारोबारी और भाजपा नेता जय प्रकाश वर्मा उर्फ गंजू के बेटे आदर्श वर्मा (22) अपने तीन दोस्तों के साथ एक्सयूवी कार से घर जा रहे थे। इस दौरान, उनकी कार ने ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रही एक हैरियर कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तभी सामने से आ रही एक पिकअप वैन भी इन वाहनों से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।
हादसे में दो की मौत
हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने आदर्श वर्मा (22) और उनके दोस्त रोहन कन्नौजिया (22), जो ओम प्रकाश कन्नौजिया के बेटे थे, को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में एक्सयूवी में सवार आदर्श के दो अन्य दोस्त, हैरियर कार में सवार एक डॉक्टर और पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतक आदर्श वर्मा की तीन महीने पहले ही सगाई हुई थी। हादसे की खबर सुनते ही आदर्श की मंगेतर रोते-बिलखते उनके घर पहुंचीं। इस हृदय विदारक दृश्य पर आदर्श के पिता जय प्रकाश वर्मा उर्फ गंजू ने उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा, “बेटी, तुम्हारी इससे अच्छी शादी कराएंगे।” परिवार और दोस्तों में इस हादसे के बाद गहरा शोक पसरा हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सऊदी अरब से सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए धमकी और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी युवक अली अकबर का होश ठिकाने आ गया है। pic.twitter.com/a3IQsSGfCQ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 22, 2025







