
गोरखपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सऊदी अरब से सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए धमकी और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी युवक अली अकबर का होश ठिकाने आ गया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सऊदी अरब से सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए धमकी और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी युवक अली अकबर का होश ठिकाने आ गया है। गोरखपुर पुलिस की कार्रवाई और लुक आउट नोटिस जारी होने की तैयारी के बीच, सऊदी अरब में मजदूरी कर रहे अली अकबर ने अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है।
दरअसल, अली अकबर ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी थी। वीडियो वायरल होने के बाद, गोरखपुर की गुलरिहा पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए लुक आउट नोटिस जारी करने की भी तैयारी शुरू कर दी थी। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद आरोपी के सुर बदल गए और उसने माफी मांगना शुरू कर दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सऊदी अरब से सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए धमकी और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी युवक अली अकबर का होश ठिकाने आ गया है। pic.twitter.com/a3IQsSGfCQ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 22, 2025







